बीपीएल कार्डधारकों पर 2017 के नियम ही लागू रहेंगे: येडियुरप्पा
On
बीपीएल कार्डधारकों पर 2017 के नियम ही लागू रहेंगे: येडियुरप्पा
शिवमोगा/दक्षिण भारत। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी के बीपीएल कार्डधारकों पर दिए गए एक बयान के बाद मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि 2017 से पहले जो नियम लागू थे वही लागू रहेंगे। उन्होंने अयोग्य बीपीएल कार्ड धारकों को स्वेच्छा से कार्ड वापस करने की अपील की।
मालूम हो कि कट्टी ने तंजनुमा लहजे में पांच एकड़ जमीन, फ्रिज, टीवी या दोपहिया वाहन रखने वालों से बीपीएल कार्ड वापस करने को कहा था जिसके बाद उनकी तीखी आलोचना हुई।किरकिरी के बाद मुख्यमंत्री ने खुद सामने आकर कहा कि फिलहाल नए नियम लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। साल 2017 में लागू होने वाले नियम यथावत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने सभी उपायुक्तों से उन अयोग्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा है जो स्वेच्छा से बीपीएल कार्ड वापस करने से इनकार कर रहे हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी