भाजपा ने कुमारस्वामी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की
On
भाजपा ने कुमारस्वामी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस-जद (एस) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की मांग की। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के 16 विधायकों के विधानसभा से इस्तीफे के बाद मौजूदा सरकार संकट का सामना कर रही है।
भाजपा के प्रदेश महासचिव सीटी रवि ने बताया कि पार्टी ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को नोटिस भेजकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की। बैठक में पार्टी नेता बीएस येड्डियुरप्पा भी शामिल थे।उन्होंने कहा, ‘जी हां, हमने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिये नोटिस भेजा है।’
इस्तीफा देने वाले बागी 16 विधायक मुंबई में डेरा डाले हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उच्चतम न्यायालय मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
हमास हमले की वर्षगांठ पर न्यूयॉर्क को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार
07 Sep 2024 20:25:34
Photo: PixaBay