तमिलनाडु ने केन्द्र से मांगी परियोजनाओं के लिए मदद
तमिलनाडु ने केन्द्र से मांगी परियोजनाओं के लिए मदद
नई दिल्ली/चेन्नई। राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विभिन्न मुद्दों को सामने रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य की कुछ परियोजनाओं के लिए केन्द्र की ओर से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। पलानीसामी के इस दौरे के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि वह राजनीतिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उनके और प्रधानमंत्री के बीच किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि राज्य सरकार राज्य भर के जल निकायों की साफ-सफाई के लिए कुडीमारामातुर परियोजना चला रही है और इस कार्य के लिए ३०० करो़ड रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस परियोजना के लिए ५०० करो़ड रुपए की अतिरिक्त राशि केन्द्र सरकार की ओर से दी जाए।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प़डोसी राज्य केरल द्वारा राज्य में पानी के प्रमुख स्रोत्र में से एक माने जाने वाली भवानी नदी पर बांध बनाने के बारे में जानकारी दी और उनसे अनुरोध किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और केरल सरकार को इस प्रकार के किसी भी बांध का निर्माण नहीं करने का निर्देश दें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य को राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट देने, कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने, राज्य के लंबित १७००० करो़ड रुपए के केन्द्रीय कोष को जल्द से जल्द जारी करवाने, श्रीलंका द्वारा जब्त की गई राज्य के मछुआरों की १३५ नौकाओं को छु़डवाने, राज्य में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना का कार्य जल्द करवाने तथा कावेरी बेसिन क्षेत्र के लोगों की जल समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय परियोजना शुरु करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने अपनी मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।(विस्तृत समाचार अंदर)