महाराष्ट्र: नंदुरबार में गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में आग लगी

महाराष्ट्र: नंदुरबार में गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में आग लगी

अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया और दमकलकर्मी पूर्वाह्न 11 बजे मौके पर पहुंचे


मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र में नंदुरबार रेलवे स्टेशन के निकट गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में शनिवार को आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया है कि आग सुबह लगभग 10.35 बजे लगी जब ओडिशा जाने वाली ट्रेन (12993) रेलवे स्टेशन पर आने ही वाली थी।

इसमें बताया गया कि ट्रेन में 22 डिब्बे थे। आग लगने के बाद लगभग 10.45 बजे पैंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया। स्टेशन पर और ट्रेन के अंदर उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

बयान में कहा गया है कि अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया और दमकलकर्मी पूर्वाह्न 11 बजे मौके पर पहुंचे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आग के कारण पैंट्री कार में धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और उनमें से कुछ ने ट्रेन से छलांग भी लगा दी। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन को जल्द ही रोक दिया गया।’

उन्होंने बताया कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
मुंबई/दक्षिण भारत। प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम मध्य मुंबई स्थित श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान...
गुंडागर्दी और 'कट मनी संस्कृति' तृणमूल कांग्रेस का पर्याय बन गई हैं: नड्डा
भाजपा पश्चिम बंगाल में अन्याय से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है: नड्डा
मुंबई: अमित शाह ने एनसीपीए में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कर्नाटक में जल्द ही मुख्यमंत्री बदले जाने का दावा किया
सिंगापुर एयरलाइंस के सीईओ बोले- 'रतन टाटा दूरदर्शी और प्रिय साझेदार थे'
मुइज्जू का यू-टर्न