8 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़ी

8 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़ी

महामारी की दूसरी लहर के बाद संपत्ति बाजार में अब सुधार हो रहा है


नई दिल्ली/भाषा। देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़ककर 55,907 इकाई पर पहुंच गई। प्रॉपटाइगर.कॉम ने यह जानकारी दी है। पिछली यानी जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में घरों की मांग तीन गुना बढ़ गई है।

Dakshin Bharat at Google News
आवास ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर.कॉम ने कहा है कि महामारी की दूसरी लहर के बाद संपत्ति बाजार में अब सुधार हो रहा है। पिछले साल जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 35,132 इकाई और इस साल जून तिमाही में 15,968 इकाई रही थी।

यह विभिन्न संपत्ति सलाहकारों की आवास बिक्री पर चौथी तिमाही रिपोर्ट है। सभी रिपोर्ट दर्शाती हैं कि जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री सालाना और तिमाही आधार पर बढ़ी है।

हाउसिंग.कॉम, प्रॉपटाइगर.कॉम और मकान.कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘निचली ब्याज दरों, आवासीय संपत्तियों की कीमतों में कमी तथा कोविड महामारी के बीच अपना घर खरीदने की अवधारणा से बिक्री में सुधार हुआ है।’

प्रॉपटाइगर के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में अहमदाबाद में घरों की बिक्री 64 प्रतिशत बढ़कर 5,483 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहे समान अवधि में 3,339 इकाई रही थी। बेंगलूरु में यह 36 प्रतिशत बढ़कर 4,825 इकाई से 6,547 इकाई पर पहुंच गई। चेन्नई में घरों की बिक्री दोगुना होकर 4,665 इकाई पर पहुंच गई।

वहीं दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री 4,458 इकाई पर लगभग स्थिर रही। पिछले साल समान अवधि में यहां घरों की बिक्री 4,427 इकाई रही थी। हैदराबाद में घरों की बिक्री दोगुना होकर 7,812 इकाई रही।

कोलकाता में यह सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,651 इकाई रही। मुंबई में घरों की बिक्री 92 प्रतिशत बढ़कर 7,378 इकाई से 14,163 इकाई पर पहुंच गई। पुणे में घरों की बिक्री में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 10,128 इकाई रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 7,107 इकाई रही थी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!