बजट न्यू इंडिया के विजन को करेगा मजबूत : मोदी

बजट न्यू इंडिया के विजन को करेगा मजबूत : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट २०१८-१९ को आज विकास अनुकूल करार दिया और कहा कि यह न्यू इंडिया के विजन को मजबूत करेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनकी टीम को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि बजट से किसानों, दलित और आदिवासी समुदायों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट ग्रामीण भारत के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगा। मोदी ने कहा कि बजट किसानों के अनुकूल, आम नागरिकों के अनुकूल, कारोबारी माहौल के अनुकूल है और यह जीवनयापन को सुगम बनाएगा तथा कारोबार करने में भी सुगमता लाएगा। मोदी ने ट्विटर पर कहा कि देश में अलग-अलग जिलों में पैदा होने वाले कृषि उत्पादों के लिए स्टोरेज, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग के लिए योजना विकसित करने का कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, गोबर-धन योजना भी, गांवों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ किसानों की आमदनी ब़ढाने में मदद करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download