लोगों ने माना, पिछले पांच साल में दुनियाभर में बढ़ा भारत का कद: जयशंकर

लोगों ने माना, पिछले पांच साल में दुनियाभर में बढ़ा भारत का कद: जयशंकर

एस. जयशंकर

नई दिल्ली/भाषा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत के अधिकतर लोग मानते हैं कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है।

Dakshin Bharat at Google News
जयशंकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, विश्व में नया संतुलन स्थापित हो रहा है और चीन का उभार तथा कुछ हद का भारत का उभार भी इसका ज्वलंत उदाहरण है।

पूर्व विदेश सचिव ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। किसी करियर डिप्लोमेट का ऐसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालय का मंत्री बनना दुर्लभ मामलों में से एक है।

जयशंकर ने कहा, भारत में ज्यादातर लोगों ने यह स्वीकारा है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है।

जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में परिवर्तन की संभावना को जीवित रखा है और संभवत: इसे मजबूत ही किया है।

उन्होंने 2015-18 के बीच विदेश सचिव के तौर पर सेवा दी। जयशंकर ने कहा, हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं।

मंत्री ने कहा, अगर हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति पर इसके बाहरी पहलू पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा? बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को उच्च न्यायालय के समक्ष आईपीएस अधिकारी विकास कुमार के निलंबन को उचित ठहराया।...
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें
ट्रंप ने भारत के साथ जल्द ही व्यापार समझौते के संकेत दिए