स्विगी रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए दुकानों को भी जोड़ेगी

स्विगी रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए दुकानों को भी जोड़ेगी

swiggy delivery

नई दिल्ली/भाषा। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने और डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने मंगलवार को स्विगी स्टोर्स की शुरुआत की। यह कंपनी के अपने कारोबार का विविधीकरण करने की रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत कंपनी विभिन्न दुकानों से रोजमर्रा के उत्पादों की डिलीवरी करने की सुविधा देगी।

Dakshin Bharat at Google News
स्विगी ने एक बयान में कहा कि वह इन दुकानों से सब्जी एवं फल, किराना और सुपरमार्केट, फूल, बच्चों की देखभाल के उत्पाद एवं स्वास्थ्य उत्पाद जैसी विभिन्न श्रेणियों में अन्य रोजमर्रा के सामानों की डिलीवरी करेगी।

बयान में कहा गया है कि इन दुकानों की शुरुआत के साथ ही स्विगी एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के सामान और खाना डिलीवरी करने वाला मंच बन गई है। इसकी पहुंच शहर की हर दुकान तक होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहर्ष मजेती ने कहा कि मंगलवार की घोषणा स्विगी को खान-पान से आगे ले जाएगी जहां ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की डिलीवरी कर रहे होंगे।

बयान के मुताबिक इससे दुकानदार सहयोगियों को जहां नए ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी, वहीं डिलीवरी करने वाले सहयोगियों को अतिरिक्त आय का विकल्प भी मिलेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download