स्विगी रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए दुकानों को भी जोड़ेगी
स्विगी रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए दुकानों को भी जोड़ेगी
नई दिल्ली/भाषा। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने और डिलीवरी की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने मंगलवार को स्विगी स्टोर्स की शुरुआत की। यह कंपनी के अपने कारोबार का विविधीकरण करने की रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत कंपनी विभिन्न दुकानों से रोजमर्रा के उत्पादों की डिलीवरी करने की सुविधा देगी।
स्विगी ने एक बयान में कहा कि वह इन दुकानों से सब्जी एवं फल, किराना और सुपरमार्केट, फूल, बच्चों की देखभाल के उत्पाद एवं स्वास्थ्य उत्पाद जैसी विभिन्न श्रेणियों में अन्य रोजमर्रा के सामानों की डिलीवरी करेगी।बयान में कहा गया है कि इन दुकानों की शुरुआत के साथ ही स्विगी एक ही स्थान पर विभिन्न तरह के सामान और खाना डिलीवरी करने वाला मंच बन गई है। इसकी पहुंच शहर की हर दुकान तक होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहर्ष मजेती ने कहा कि मंगलवार की घोषणा स्विगी को खान-पान से आगे ले जाएगी जहां ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की डिलीवरी कर रहे होंगे।
बयान के मुताबिक इससे दुकानदार सहयोगियों को जहां नए ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी, वहीं डिलीवरी करने वाले सहयोगियों को अतिरिक्त आय का विकल्प भी मिलेगा।