नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित, 22 मरीजों की मौत
नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित, 22 मरीजों की मौत
नासिक/मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में नासिक स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से 22 मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में बुधवार को भंडारण संयंत्र से लीकेज होने लगा। इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण कम से कम 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
जिलाधिकारी सूरज मंधारे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘मौजूदा जानकारी के अनुसार, जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से 22 लोगों की मृत्यु हो गई। ये मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर थे। ऑक्सीजन आपूर्ति टैंक में लीकेज के बाद आपूर्ति बाधित हो गई।’उन्होंने बताया कि नगर निगम ने घटना के मद्देनजर तत्काल उन दूसरी जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाए हैं जहां इनकी जरूरत कम थी।
बता दें कि घटना की सूचना सोशल मीडिया पर आने के बाद देशभर में लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनके कारण इतने लोगों को जान गंवानी पड़ी।
The tragedy at a hospital in Nashik because of oxygen tank leakage is heart-wrenching. Anguished by the loss of lives due to it. Condolences to the bereaved families in this sad hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2021
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है। उससे होने वाले जानों के नुकसान से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।’