जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दीवार गिरने की घटना में दो सैन्यकर्मियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दीवार गिरने की घटना में दो सैन्यकर्मियों की मौत

कठुआ/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के कैंप में बैरक की दीवार गिरने से एक जेसीओ समेत दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम बिलावार इलाके के मछेडी कैंप में बैरक की एक दीवार गिर गई जिससे इस घटना में तीन सैनिक मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में फंसे तीनों जवानो को निकाल कर गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों की पहचान जेसीओ (जूनियर कमीशंड अधिकारी) एसएन सिंह (45) एवं नायक परवेज कुमार (39) के रूप में की गई है। सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले थे जबकि कुमार जम्मू-कश्मीर के सांबा के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले सैनिक मंगल सिंह (46) को विशेष इलाज के लिए पठानकोट स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह
शाह का आरोप- कांग्रेस ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया
कर्नाटक के तेज विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बहुत जरूरीः मोदी
राहुल की प्रेसवार्ता पर भाजपा का पलटवार- आलोचना करने का अधिकार है, बेइज्जती करने का नहीं
कर्नाटकः कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्दरामैया, शिवकुमार को यहां से टिकट
संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
गरीबों की सेवा को सर्वाेच्च लक्ष्य बनाकर भाजपा सरकार ने सही मायने में उन्हें सशक्त बनायाः मोदी
महंगी पड़ी टिप्पणी