जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, जैश के 3 आतंकवादी ढेर
On
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, जैश के 3 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आईईडी विशेषज्ञ समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने बताया, ‘कंगन पुलवामा अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए।’ उन्होंने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी आईईडी विशेषज्ञ था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


