मोबाइल चुराकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा, टांग टूटी

मोबाइल चुराकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा, टांग टूटी

सांकेतिक चित्र

नोएडा/भाषा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव से एक व्यक्ति से मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से बदमाश की टांग टूट गई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले अमन बीती रात को घर जा रहे थे, तभी हरौला गांव के पास एक बदमाश ने उनका मोबाइल लूट लिया। अमन ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान सहादत उर्फ शंभू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जनपद बरेली का रहने वाला है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List