मुंबई में रातभर बारिश के कारण दीवार ढही, 18 लोगों की मौत

मुंबई में रातभर बारिश के कारण दीवार ढही, 18 लोगों की मौत

भारी बारिश के बाद ढह गई दीवार

मुंबई/भाषा। मुंबई के मलाड इलाके में रातभर मूसलाधार बारिश के कारण एक परिसर की दीवार ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई, जब पूर्वी मलाड इलाके के पिम्परीपाड़ा स्थित एक परिसर की दीवार ढह गई और पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग उसकी चपेट में आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि वहां रहने वाले 18 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की हमारी टीम श्वान दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। घायलों को जोगेश्वरी के सदर अस्पताल और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद मुंबई में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download