
कश्मीर मुठभेड़: मेजर शहीद, एक अधिकारी एवं दो जवान घायल
On
कश्मीर मुठभेड़: मेजर शहीद, एक अधिकारी एवं दो जवान घायल
श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया और एक अन्य अधिकारी एवं दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि मेजर रैंक का एक अधिकारी इस दौरान शहीद हो गया, जबकि इसी रैंक का एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह अचबल इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

शाह का आरोप- कांग्रेस ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया
Comment List