कश्मीर मुठभेड़: मेजर शहीद, एक अधिकारी एवं दो जवान घायल
On
कश्मीर मुठभेड़: मेजर शहीद, एक अधिकारी एवं दो जवान घायल
श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया और एक अन्य अधिकारी एवं दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि मेजर रैंक का एक अधिकारी इस दौरान शहीद हो गया, जबकि इसी रैंक का एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह अचबल इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Apr 2025 12:03:20
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के वीवी पुरम स्थित संभवनाथ जैन भवन में अपने प्रवचन के दाैरान आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा...