कश्मीर: त्योहार के दिन भी बाज़ नहीं आए पत्थरबाज, आईएस के झंडे लहराए, पुलिसकर्मी की हत्या
कश्मीर: त्योहार के दिन भी बाज़ नहीं आए पत्थरबाज, आईएस के झंडे लहराए, पुलिसकर्मी की हत्या
श्रीनगर। बकरीद पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। अलगाववादियों ने भारतविरोधी नारे लगाए और पाकिस्तान व आईएसआईएस के झंडे लहराए। त्योहार के दिन भी पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए। पत्थरबाजों और उपद्रवियों ने कई जगह उत्पात मचाया। उनकी भीड़ ने पुलिस व सेना की गाड़ियों पर पत्थर फेंके।
इस बीच एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। कई पत्थरबाज हाथों में आतंकी संगठन आईएस के झंडे लिए खड़े थे। उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इससे आसपास के इलाकों में तनाव पसर गया। कुलगाम में ईदगाह के बाहर एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पत्थरबाजों ने अनंतनाग में उत्पात मचाया, जहां पाकिस्तान के झंडे लहराकर भारतविरोधी नारे लगाए गए।स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ पत्थरबाजों को चोट आने की खबरें भी हैं। वहीं पुलवामा में मंगलवार-बुधवार रात 2 बजे आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता शब्बीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकी देर रात को उनके घर में घुसे और उन पर हमला किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस घटना की निंदा की है।
Anguished to learn about the killing of BJP karyakarta, Shabir Ahmad Bhat by terrorists in Pulwama (J&K). This act of cowardice is highly condemnable. Extremists cannot stop the youth of Kashmir from choosing a better future for themselves. This cycle of violence won't last long. pic.twitter.com/hAOb4ptPeo
— Amit Shah (@AmitShah) August 22, 2018
आतंकियों ने हासनपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला किया। ये आतंकी बाइक पर सवार थे। उन पर जवानों ने जवाबी फायरिंग की। उसके बाद आतंकी भाग गए। जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच शोपियां से खबर आई कि कुंदलन गांव में पूर्व सैनिक शकूर अहमद को अगवा किया गया है। सुरक्षाबल उनकी तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये खबरें आने के बाद देशभर में लोगों ने गुस्सा जताया है। लोगों का कहना है कि जो पत्थरबाज त्योहार पर भी उपद्रव फैलाने से बाज़ नहीं आए, उनमें सुधार की आशा व्यर्थ है। ऐसे लोगों को कठोर दंड मिलना चाहिए।
ये भी पढ़िए:
– मंदसौर: 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा
– सर्वे नतीजों में बतौर प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे, राहुल, केजरीवाल, ममता को छोड़ा पीछे
– युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
– पाकिस्तान पर कब्जे की तैयारी में चीन, 5 लाख लोगों को बसाने के लिए करोड़ों में खरीदी जमीन