चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी भाजपा : गोयल

चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी भाजपा : गोयल

बेंगलूरु। रेलमंत्री और कर्नाटक में भाजपा के राजनीतिक प्रभारी पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी २२४ विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव ल़डेगी और जनता दल (एस) या किसी अन्य पार्टी के साथ भाजपा का कोई गठबंधन नहीं होगा। जनता दल (एस) के मौजूदा विधायक मानप्पा वज्जल, जो लिंगसूर से विधायक हैं, और रायचूर शहरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवराज पाटिल के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करने के बाद गोयल ने कहा कि भाजपा न तो चुनाव के पूर्व और ना ही चुनाव के बाद जनता दल (एस) के साथ किसी प्रकार का गठबंधन करने के बारे में सोच रही है क्योंकि हमें पूरा भरोसा है कि मई में जब चुनाव परिणाम आएगा तब भाजपा अकेले स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगी। जनता दल (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौ़डा के साथ हाल ही मंे दिल्ली में हुई गोयल की मुलाकात पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि देवेगौ़डा चाहते थे कि वे रेलवे, विशेषकर कर्नाटक, से जु़डी परियोजनाओं पर उनसे चर्चा करें, इसलिए मैंने उनसे मुलाकात की और इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं था। उन्होंने कहा कि जनता दल (एस) राज्य के कुछ सीमित क्षेत्र में ही लोकप्रिय है और भाजपा को कोई जरुरत नहीं है कि हम चुनाव पूर्व किसी से गठबंधन करें। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मिशन-१५० हासिल करने को लेकर भाजपा पूरी तरह आशान्वित हैं। चूंकि देवेगौ़डा मुझसे रेलवे के मुद्दों पर बात करना चाहते थे इसलिए उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुए मैंने उनके यहां जाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात पर और ज्यादा सफाई देते हुए कहा कि यहां तक कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मेरे मंत्रालय के मुद्दे पर मुझसे मिलना चाहेंगे तो मैं उनके सम्मान में व्यक्तिगत रूप से उनसे जाकर मिलूंगा। उन्होंने दावा किया कि जनता दल (एस) और कांग्रेस के कई और विधायक एवं नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता राज्य में कांग्रेस के भ्रष्ट शासन से तंग आ गई है और प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा की सफलता भाजपा की लोकप्रियता को दर्शाती है जो आने वाले दिनों में संभावित परिणामों का प्रमाण है। ·र्ैंंश्च ृय्स्द्य द्मष्ठत्रय् ब्ह्रख्ष्ठ द्नय्ज्झ्य् द्बष्ठ्र प्रय्य्यद्बय दृ द्भष्ठरर्‍द्भरुद्य्रझ्य्जनता दल (एस) के विधायकों का पाटी में स्वागत करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (एस) के नेताओं की लम्बी लाइन है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं और इसमें कई मौजूदा विधायक भी हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों विधायकों का भाजपा में शामिल होना उस क़डी की शुरुआत मात्र है। दोनों के पार्टी में शामिल होने से भाजपा रायचूर क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार चन्नपटना से निर्दलीय विधायक योगेश्वर के भाजपा में शामिल होने से पार्टी वोक्कालिगा बाहुल्य पुराने मैसूरु क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत होगी। ्यफ्सद्यय्द्बस्द्भय् ·र्ैंह् द्धज्ट्ट झ्ष्ठप्रय् ·र्ैंद्यद्मष्ठ ·र्ैंय् ृ्यथ्·र्ैंय्द्य द्मब्र्‍्रमुख्यमंत्री सिद्दरामैया की आलोचना करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि सिद्दरामैया को अगले महीने राज्य बजट पेश करने की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी। ऐसे में जब सत्ताधारी दल का कार्यकाल कुछ महीने ही शेष रह गया है। सिद्दरामैया को कोई अधिकार नहीं है कि वे राज्य का पूर्ण बजट पेश करें। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वर्ष २०१७-१८ के बजटीय आवंटन का पचास फीसदी भी खर्च नहीं किया है और अब अगले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री ८० हजार करो़ड रुपए खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया झूठे वादे करते हैं और उन्होंने ठेकेदारों की कंपनी के माध्यम से राज्य को लूटने का काम किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download