यू.पी.को बनाएंगे औद्योगिक हब : योगी

यू.पी.को बनाएंगे औद्योगिक हब : योगी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार एक खास रणनीति के तहत सूबे को देश भर में औद्योगिक हब का दर्जा दिलाएगी। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अपराधियों को अहसास हो चुका है कि अपराध करने के बाद उन्हें भारी कीमत चुकानी प़डेगी। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। उद्योगपति यहां निवेश के लिए तैयार हैं और औद्योगिक हब बनाने की योजना भी सरकार ने तैयार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में विपक्ष को धूल चाटनी प़डेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें घपला और घोटाला करने वालों को माफ नहीं करेगी। युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ रही है। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। चार लाख पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसके साथ ही डेढ लाख सिपाही के पदों पर जिसे न्यायालय ने रोक लगा रखी थी उसे भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक निकाय ही पहुचाते हैं इसलिए निकाय का मजबूत होना जरूरी है। तेलियानी ब्लाक के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए ३८ मिनट के भाषण में योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो पूर्ववर्ती सपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि कानून के साथ खिलवा़ड करने की इजाजत किसी को नहीं है, हमारा संकल्प है कि प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो। पिछली सरकरों में छह माह में दो-दो बार दंगे हुआ करते थे, उन पर प्रभावी नियंत्रण किया गया। जब से सरकार बनी है कहीं भी अब तक दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शासन की सुचिता बनाए रखने के लिए नगर निकाय का चुनाव जरूरी है, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए नगर निकायों को और मजबूत बनाया जाएगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने शासन काल में केवल गुंडाराज कायम किया, विकास का रथ पूरी तरह से ठप प़ड गया था, पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला था। योगी ने कहा कि माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करने का कारोबार किया करते थे। अब भू-माफिया किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने से घबराया करते हैं। सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है। दिसंबर से यह फोर्स काम करना शुरू कर देगी। उनका दावा था कि सपा सरकार ने जो काम पांच साल में पूरा नहीं किया वह भाजपा सरकार ने आठ माह में पूरा कर दिखाया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'