हार से भाजपा को भविष्य में मिलने वाली असफलता को भांप लेना चाहिए : जाखड़

हार से भाजपा को भविष्य में मिलने वाली असफलता को भांप लेना चाहिए : जाखड़

गुरदासपुर/ चंडीग़ढ। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को हराने के बाद कांग्रेस के नेता सुनील जाख़ड ने आज कहा कि भगवा पार्टी को अब भविष्य में मिलने वाली असफलताओं को भांप लेना चाहिए। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाख़ड ने भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्दंदी स्वर्ण सलारिया को १,९३,२१९ मतों के अंतर से हराया है।जाख़ड ने अपनी जीत के बाद कहा, भाजपा को अब भविष्य में मिलने वाली असफलताओं का अनुमान लगा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों ने भाजपा को खारिज किया है और साथ ही अकाली (उनके सहयोगी) को भी आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल का सफाया छह महीने पहले ही हो गया था जब पंजाब विधानसभा चुनावों में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। जाख़ड ने कहा, अब, मेरे ख्याल से इससे शिरोमणि अकाली दल के पतन की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि पिछले छह महीने से किसी ने भी प्रकाश सिंह बादल को नहीं देखा है।पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत की तुलना किसी टेस्ट क्रिकेट मैच को एक पारी से जीत लेने से की है। उन्होंने कहा है कि इस जीत से भाजपा-शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन हतोत्साहित होगी । एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाख़ड ने गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंदी और भाजपा के प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को १,९३,२१९ मतों के अंतर से शिकस्त दी। जाख़ड के पक्ष में ४,९९,७५२ मत प़डे जबकि सलारिया को ३,०६,५३३ मत प्राप्त हुए। सिद्धू ने कहा, यह जीत जीजा-साला के चेहरे पर करारा तमाचा है। आज, भाजपा को लगेगा कि पंजाब में अकाली दल खासकर जीजा-साला एक बोझ बन गए हैं। उन्होंने कहा, बार बार लोगों ने उनको खारिज कर दिया और उन्हें वापस भेज दिया । पंजाब विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू ने कहा, हमने हमारे (कांग्रेस के) होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी को लाल रिबन के साथ दिवाली का खूबसूरत उपहार भेजा है क्योंकि उन्होंने ही इसकी नींव तैयार की थी यह जीत कांग्रेस के लिए काफी प्रोत्साहित करने वाली साबित होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी! पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
Photo: @PresOfPakistan X account
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश
नवकार महामंत्र सभी पापों का नाशक व मंगल भावों का जनक है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी