सरकार संरक्षित घोटाला है सृजन : जाप
सरकार संरक्षित घोटाला है सृजन : जाप
भागलपुर। जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक एवं सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने करो़डों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले को सरकार संरक्षित घोटाला बताया और कहा कि भ्रष्टाचार पर ’’जीरो टॉलरेंस’’ का दावा करने वाली राज्य की नीतीश सरकार भ्रष्टाचार को ब़ढावा देने में लगी है। यादव ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकारी राशि का घोटाला करने वाला भागलपुर का गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से उपलब्ध सुविधाओं का उपभोग उनकी पार्टी को छो़डकर प्राय: सभी दलों के नेताओं ने किया है। इस संस्था में जमा गरीबों का पैसा यदि उनलोगों को नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने उच्चतम न्यायालय की देख-रेख में एक निश्चित समय-सीमा के अंदर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।जाप संयोजक ने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले का पूरा लाभ नीचे से ऊपर तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया है। चाहे वह प्रखंड प्रमुख हो या विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्य। साथ ही छोटे से लेकर ब़डे अधिकारियों तक गबन की राशि से लाभान्वित हुए हैं। इस मामले में जिलाधिकारी दोषी पाए गए लेकिन सरकार ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है। इससे जाहिर होता है कि सरकार भष्टाचार को ब़ढावा दे रही है। उन्होंने वर्तमान एवं पूर्व जिलाधिकारियों के खिलाफ क़डी कार्रवाई करने की मांग करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विपिन शर्मा ही सृजन कर्मियों से मिलकर ब़डे लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराते थे। यादव ने बिहार के १८ जिलों में आई भीषण बा़ढ से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्य में ब़डे पैमाने पर ग़डब़डी होने का आरोप लगाते हए कहा कि बा़ढ राहत के नाम पर काफी ग़डबि़डयां हो रही है। उन्होंने कहा कि भले ही अभी सृजन घोटाले की चर्चा हर ओर हो रही है लेकिन बहुत जल्द ही राज्य में ’’बा़ढ घोटाला’’ सामने आएगा, जो सृजन से भी ब़डा होगा।