ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन?
On

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन?
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच सोमवार को कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था।उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं… अपने आप को इससे दूर रखें।’
हर्षवर्धन ने कहा, ‘सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरूक है। यदि आप मुझसे पूछें, तो इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि इस संवाददाता सम्मेलन में देखा जा रहा है।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
18 Apr 2025 14:52:25
Photo: rahulgandhi FB Page