राहत की खबर: जनऔषधि केंद्रों में वॉट्सएप, ईमेल से ऑर्डर पर मिलेंगी दवाएं
On
राहत की खबर: जनऔषधि केंद्रों में वॉट्सएप, ईमेल से ऑर्डर पर मिलेंगी दवाएं
नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न जनऔषधि केंद्र मरीजों से वॉट्सएप और ईमेल के जरिए दवाओं के ऑर्डर स्वीकार कर रहे हैं, ताकि वे आसानी से दवा खरीद सकें।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समय देश के 726 जिलों में 6,300 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) कार्य कर रहे हैं।रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि कई पीएमबीजेके जरूरतमंदों तक आवश्यक दवाएं पहुंचाने के लिए आधुनिक संचार साधनों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं।’
बयान में कहा गया कि अप्रैल 2020 में पूरे देश में लगभग 52 करोड़ रुपए की दवाओं की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही दवाइयों की डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता भी किया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

17 Jul 2025 17:51:23
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...