तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्य पृथकवास में रखे गए, हरियाणा के पांच गांव सील
तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्य पृथकवास में रखे गए, हरियाणा के पांच गांव सील
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में रखा गया है।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है और सदस्यों को पृथकवास में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे।उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है।
In a mega effort, @HMOIndia along with State governments have been able to quarantine over 25.5 thousand #TablighiJamaat workers and their contacts
1750 foreign tablighi workers have been blacklisted pic.twitter.com/qPdLyVMFv9
— PIB India 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 6, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है।