एसएन श्रीवास्तव को सौंपा गया दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
एसएन श्रीवास्तव को सौंपा गया दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली/भाषा। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीवास्तव रविवार से कार्यभार संभालेंगे। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से वापस बुलाया गया था और उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया था।1985 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद कार्यभार संभालेंगे। पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार श्रीवास्तव रविवार से और अगले आदेश आने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
श्रीवास्तव सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत थे। वे आतंकवाद रोधी विशिष्ट शाखा ‘स्पेशल सेल’ के प्रमुख समेत दिल्ली पुलिस में कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
दिल्ली पुलिस में फिर से कार्यभार संभालने के बाद से वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा नियंत्रित करने में व्यस्त हैं। इस हिंसा में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है।