राम मंदिर : ओवैसी ने मोदी सरकार को दी अध्यादेश लाने की चुनौती
राम मंदिर : ओवैसी ने मोदी सरकार को दी अध्यादेश लाने की चुनौती
हैदराबाद/भाषाएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए मोदी सरकार को एक अध्यादेश लाने की चुनौती दी। भाजपा और संघ परिवार के कुछ संगठनों द्वारा मंदिर के जल्द निर्माण की मांग के बीच सोमवार को ओवैसी ने यह बात कही।उच्चतम न्यायालय के यह कहते ही कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामलों की सुनवाई जनवरी, २०१९ के पहले हफ्ते में उचित पीठ द्वारा की जाएगी, भाजपा के भीतर कुछ आवाजें अयोध्या की विवादित जमीन पर मंदिर के शीघ्र निर्माण के पक्ष में उठने लगीं। मांगों के बाद दबाव के चलते क्या सरकार अध्यादेश ला सकती है यह पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, वे अध्यादेशक लेकर क्यों नहीं आते..उन्हें लाने दीजिए.. हर बार वे बस धमकाते हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा, आरएसएस, विहिप का हर दूसरा व्यक्ति यही कह रहा है। आप सत्ता में हैं। चलिए देखते हैं। मैं उन्हें ऐसा करने की चुनौती देता हूं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के एटॉर्नी जनरल को बदलने और गिरिराज सिंह को उनकी जगह नियुक्त करने की चुनौती दी और कहा कि उसके बाद गिरिराज उच्चतम न्यायालय के सामने अपनी बात रख पाएंगे। सिंह ने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर हिंदुओं का सब्र अब जवाब दे रहा है।