चेन्नई/नई दिल्ली/भाषावेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज तूतीकोरिन हिंसा में ११ लोगों की मौत की घटना को ’’दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। ट्विटर पर दिए वीडियो संदेश में अग्रवाल ने कहा कि कंपनी लोगों की ’’मर्जी’’ से संयंत्र में फिर से काम शुरू करना चाहती है। वर्तमान में, संयंत्र को फिर से शुरू करने के लिए कंपनी न्यायालय और सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। फिलहाल वार्षिक मरम्मत के चलते कारखाने को बंद रखा गया है। अग्रवाल ने कहा, घटना के बारे में सुनकर मैं दुखी हूं … यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी न्यायालय और सरकार के आदेश का क़डाई से पालन कर रही है। हम हमेशा से यह सुनिश्चित करते आए हैं कि तूतीकोरिन के लोग हमारे साथ समृद्ध हों , हम यहां के लोगों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उनकी इच्छा से फिर से कारोबार शुरू करना चाहते हैं्।अग्रवाल ने पर्यावरण और तुतीकोरिन तथा तमिलनाडु के लोगों के विकास की कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, हम कानून का पालन करेंगे। जो कुछ भी हुआ उसको लेकर मैं बहुत दुखी हूं्। मद्रास उच्च न्यायालय ने संयंत्र के विस्तार के प्रस्ताव पर रोक लगा रखी है। स्टरलाइट के संयंत्र को बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में अब ११ लोगों की मौत हो चुकी है।