प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में जोरदार बढ़ोतरी, लोगों ने माना ‘बेहद भरोसेमंद’: सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में जोरदार बढ़ोतरी, लोगों ने माना ‘बेहद भरोसेमंद’: सर्वेक्षण
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आईएएनएस-सीवोटर के एक सर्वेक्षण के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। अगर पिछले दो वर्षों की बात करें तो मोदी के प्रति लोगों का भरोसा 76.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सर्वेक्षण कहता है कि इस रेटिंग में 2018 की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 58.6 प्रतिशत से 76.3 प्रतिशत तक पहुंची है यानी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘बेहद भरोसेमंद’ माना है।
कोरोना महामारी का सामना कर रही दुनिया में सरकारें अपने स्तर पर इससे निपटने का प्रयास कर रही हैं। भारत में मोदी सरकार पहले ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू कर चुकी है। सरकार के इस फैसले को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली है, जिनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी शामिल है।डब्ल्यूएचओ के एक बयान के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग, देशव्यापी लॉकडाउन, कोरोना जांच, आइसोलेशन और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने जैसे कदम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि वह कोविड-19 को रोकने के लिए समय पर किए गए कठिन कार्यों की सराहना करता है।
क्या कहता है सर्वेक्षण?
सर्वेक्षण बताता है कि पिछले दो साल की अवधि में मोदी की लोकप्रियता में जोरदार उछाल देखा गया है। जहां दो साल पहले 42.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने राय जाहिर की वहीं 2020 में आंकड़ा 69.8 प्रतिशत उत्तरदाता तक पहुंचा।
दूसरी ओर, जो लोग मोदी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते, उनकी तादाद 2018 में 16.3 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 6.5 प्रतिशत पर आ गई। अन्य सर्वेक्षण भी बताते हैं कि कोरोना महामारी से अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे संपन्न देशों के हालात और भारत में लॉकडाउन के कारण स्थिति बहुत बेहतर होने से उनका मोदी पर भरोसा मजबूत हुआ है।