राजस्थान: प्रतापगढ़ में कांग्रेस के सामने दुविधा, एक ही नाम के दो लोग जता रहे टिकट पर दावा

राजस्थान: प्रतापगढ़ में कांग्रेस के सामने दुविधा, एक ही नाम के दो लोग जता रहे टिकट पर दावा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

जयपुर। विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बागियों ने कांग्रेस को परेशान कर रखा है। इस बीच प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। यहां से कांग्रेस ने रामलाल मीणा को टिकट दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इधर दो रामलाल मीणा हैं और दोनों ही इस टिकट पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इससे क्षेत्र में भ्रम ​की स्थिति फैली हुई है। दोनों रामलाल क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं और खुद को टिकट का असली हकदार बताकर वोट भी मांग रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने गुरुवार रात को जब उम्मीदवारों की सूची जारी की तो प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा को उम्मीदवार बनाया।

इसके बाद दो रामलाल मीणा आमने-सामने हैं। एक ग्यासपुर और दूसरे साखथली निवासी। चूंकि सूची में उम्मीदवार के माता-पिता का नाम नहीं दिया गया था, इससे भारी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। ग्यासपुर वाले रामलाल मीणा ने नामांकन दाखिल कर दिया। साखथली वाले रामलाल मीणा भी समर्थकों के साथ रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन भर दिया।

इससे मतदाताओं के सामने भी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई ​कि कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी कौन है। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि ग्यासपुर वाले रामलाल मीणा अधिकृत प्रत्याशी हैं। उन्होंने साखथली वाले रामलाल पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।

यह मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने इस पर रोचक प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने कहा कि प्रतापगढ़ कांग्रेस में भ्रम की स्थिति देख उन्हें अपने स्कूली दिन याद आ गए जब कक्षा में एक ही नाम के दो छात्र होते और अध्यापक द्वारा किसी एक को बुलाने पर दोनों दौड़े चले आते। स्थानीय लोग भी इस पर चुटकियां ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति की​ किसी ने कल्पना नहीं की थी। इससे बचने के लिए पार्टियों को प्रत्याशी के साथ उनके माता-पिता के नाम का भी उल्लेख कर देना चाहिए।

ये भी पढ़िए:
– चीन के चक्रव्यूह को भारत देगा मात, रेल लाइन के जरिए सीधे दिल्ली से जुड़ेगा लद्दाख
– राजस्थान: विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का खेल बिगाड़ने की तैयारी में जुटे बागी
– ‘बॉर्डर’ के असली नायक ब्रिगेडियर चांदपुरी का निधन, 1971 के युद्ध में दिखाया था अद्भुत पराक्रम
– ब्रिटिश अदालत ने तिहाड़ जेल को बताया सुरक्षित, खुल सकती है माल्या के प्रत्यर्पण की राह

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण
प्रबंधन, अध्यात्म और आजीविका का स्राेत मजबूत करना चाहि
राष्ट्रपति शासन ही समाधान!
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक
मुर्शिदाबाद दंगा प्रभावित लोगों के बारे में रिपोर्ट केंद्र को जल्द सौंपी जाएगी: राष्ट्रीय महिला आयोग
वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
फर्जी किराया समझौते, फर्जी विज्ञापन हेराल्ड मामले में धन शोधन के साधन: भाजपा
तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं तो साइबर ठगों के इस पैंतरे से रहें सावधान