सपा सांसद का बयान- अयोध्या में अगले तीन से छह माह में बनता देखेंगे राम मंदिर

सपा सांसद का बयान- अयोध्या में अगले तीन से छह माह में बनता देखेंगे राम मंदिर

surendra singh nagar

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भाजपा के कई नेता बयान देकर यह मुद्दा उठाते रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के नेता भी कहने लगे हैं कि अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर बनना चाहिए। सपा से राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने बयान दिया है कि वे अगले तीन से छह महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनता देखेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
आमतौर पर सपा नेता ऐसे बयानों से दूर रहते हैं लेकिन सुरेंद्र सिंह ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया। इसके बाद उनके बयान पर चर्चा होने लगी। हालांकि विवाद बढ़ता देख बाद में उन्होंने सफाई भी दी। सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने भाजपा को अपना वादा याद दिलाया है।

सपा नेता ने अपने बयान को भाजपा के कार्यकाल के संदर्भ में बताते हुए कहा कि पार्टी ने केंद्र में साढ़े चार साल पूरे कर लिए। साथ ही उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सत्ता में है। लिहाजा उन्होंने भाजपा को राम मंदिर निर्माण की याद दिलाई है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा फिर सुर्खियों में है। संत समाज कह चुका है कि अयोध्या में राज जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण किया जाए। इसके लिए कानूनी पहलुओं पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। कुछ संतों ने लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर कानून बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो इस बिल का विरोध करेगा, उसे देश की जनता सबक सिखा देगी। चूंकि लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा समय नहीं बचा है। यह मुद्दा फिर बहस का हिस्सा हो सकता है।

ये भी पढ़िए:
– बैंक मैनेजर का कारनामा: अमीरों के खातों से रकम निकाल गरीबों को भेजी, बांट दिए करोड़ों
– राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मप्र में क्या है सीटों का गणित और कौन बिगाड़ सकता है चुनावी बिसात?
– इन 5 राज्यों में बज गया चुनावी बिगुल, जानिए कहां कब होगा मतदान
– बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो
– क्या राजस्थान में तीसरे मोर्चे के नाम पर सियासी जुगलबंदी कांग्रेस को पहुंचाएगी नुकसान?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?