अमर सिंह का ममता पर निशाना- ‘सत्ता के लिए घुसपैठियों को भाई कहने लगी हैं दीदी’

अमर सिंह का ममता पर निशाना- ‘सत्ता के लिए घुसपैठियों को भाई कहने लगी हैं दीदी’

amar singh

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ममता पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आरोप लगाए हैं। अमर सिंह कहते हैं कि जब ममता बनर्जी सत्ता में नहीं थीं तब उन्होंने सदन में इस मुद्दे पर भारी कोलाहल मचाया और स्पीकर की मेज पर कागज फेंक दिए थे। अब वे उन्हीं घुसपैठियों पर नरम रुख अपना रही हैं।

वीडियो की शुरुआत में अमर सिंह मातृ शक्ति की महिमा बताते हैं। खासतौर पर बंगाल की धरती से मातृपूजा का महत्व जोड़ते हैं। फिर वे ममता की सियासत पर तंज कसते हैं। अमर सिंह कहते हैं कि अब दीदी के स्वर बदल गए हैं। जब वे सत्ता में नहीं थीं तो घुसपैठियों को वामपंथियों का चारा बताती थीं। सत्ता में आने के बाद उन पर सख्ती नहीं बरततीं, बल्कि लालच के कारण उन्हें अपना बिछड़ा भाई बता रही हैं।

अमर सिं​ह ने ममता के रवैए पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने के बाद घुसपैठियों को लेकर ममता का रुख पूरी तरह बदल गया है। वे तब उनका तीखा विरोध करती थीं और सदन को ठप कर देती थीं। उस समय दीदी कहा करती थीं कि वामपंथी नेता घुसपैठियों को वोटबैंक और अपने राजनीतिक चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। अब सत्ता में आने के बाद वे भी वही सब कर रही हैं।

अमर सिंह कहते हैं कि अब की दीदी कहती हैं कि ये घुसपैठिए नहीं हैं, हमारे बिछड़े हुए भाई हैं। उन्होंने कहा, वह कहती हैं कि ये मेले में बिछड़े हुए भाई हैं, इन्हें वापस लाओ। ये बहुत सारे हैं, और वोट बैंक हैं। वीडियो के आखिर में अमर सिंह कहते है, ममता राजनीति की देवी हैं और उन्हें शत-शत नमन।

देखिए यह वीडियो:

ये भी पढ़िए:
– कश्मीर: त्योहार के दिन भी बाज़ नहीं आए पत्थरबाज, आईएस के झंडे लहराए, पुलिसकर्मी की हत्या
– मुंबई: बहुमंजिला इमारत में आग से 4 की मौत, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू
– व्हॉट्सएप को सरकार की दो टूक, भारत में काम करना है तो फर्जी मैसेज पर कसो नकेल
– आम आदमी पार्टी को एक और झटका, अब आशीष खेतान ने भी कहा अलविदा

 

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'