वीबी–जी राम जी योजना के बारे में कांग्रेस फैला रही झूठ: शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

वीबी–जी राम जी योजना के बारे में कांग्रेस फैला रही झूठ: शिवराज सिंह चौहान

Photo: @ChouhanShivraj X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर खूब हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना आइडिया, आइडियोलॉजी और आइडियल, तीनों छोड़ दिए हैं। कांग्रेस की चिट्ठी झूठ और फरेब का प्रमाण है।

Dakshin Bharat at Google News
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है। उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि हमने अधिकार दिया था, लेकिन सच यह है कि वह अधिकार कागज़ों तक सीमित था। 

शिवराज सिंह चौहान बोले, मैं कांग्रेस के 4 झूठे आरोपों का पर्दाफाश करना चाहता हूं। वे कह रहे हैं कि काम का अधिकार छीना जा रहा है। मैं अपने विपक्षी मित्रों को कहना चाहता हूं कि विकसित भारत – जी राम जी योजना में अधिकार को अधिक मजबूत किया गया है। 100 दिन के बजाय अब 125 दिन के काम की कानूनी गारंटी दी गई है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिर्फ काम नहीं, 15 दिन में बेरोजगारी भत्ता देना अनिवार्य किया गया है। भ्रम फैलाया जा रहा है कि चुनिंदा पंचायतों को ही काम मिलेगा। सच्चाई यह है कि यह कानून पूरे देश की हर ग्राम पंचायत पर समान रूप से लागू होगा। कोई पंचायत बाहर नहीं है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मजदूरी छीने जाने की बात भी सरासर झूठ है। अगर 7 से 14 दिन में मजदूरी नहीं मिली तो विलंब का अतिरिक्त भुगतान भी देना होगा। राहुलजी, यह कानून मजदूरों के अधिकारों को कमजोर नहीं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत करता है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं एक बार फिर राहुल गांधी और खरगे से आग्रह करना चाहूंगा कि ऐसा झूठ आपको शोभा नहीं देता। झूठ की दुकान की बंद करें, भ्रम न फैलाएं, अफवाहें न फैलाएं, सच को समझें और इसका समर्थन करें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download