उदयनिधि ने जल्लीकट्टू कार्यक्रम का शुभारंभ किया
आज के कार्यक्रम में 1,000 से अधिक बैल और लगभग 500 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।
Photo: UdhayStalin FB Page
मदुरै/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शुक्रवार को मदुरै के पास पल्लालमेडु में मंजमलाई नदी के तट पर जल्लीकट्टू कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जब अवनियापुरम में उद्घाटन हुआ तो उसके बाद पल्लामेडु में पोंगल के तीन मुख्य आयोजनों में से दूसरा कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही यह खेल मदुरै में चरम पर पहुंच गया।अधिकारियों के अनुसार, आज के कार्यक्रम में 1,000 से अधिक बैल और लगभग 500 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 2,000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
शुक्रवार के कार्यक्रम में भी, शीर्ष प्रशिक्षक और सबसे अच्छे बैल के मालिक क्रमशः कार और ट्रैक्टर जीतने वाले हैं, जिन्हें द्रमुक नेतृत्व द्वारा प्रायोजित किया गया है।
उद्घाटन 15 जनवरी को देर रात समाप्त हुआ, जिसमें वालयंकुलम के बालामुरुगन चैंपियन बने। बालामुरुगन ने 22 बैलों को नियंत्रित करके मुख्यमंत्री का पुरस्कार जीता। अवनियापुरम के जीआर कार्तिक ने 17 बैलों को नियंत्रित करके दूसरा स्थान हासिल किया और एक मोटरसाइकिल जीती।
विरुमंडी ब्रदर्स के बैल को सभी प्रशिक्षकों से लगातार बचते रहने के बाद सबसे अच्छा घोषित किया गया। उन्हें एक ट्रैक्टर से सम्मानित किया गया।
पहले दिन के कार्यक्रम की निगरानी कर रही मेडिकल टीमों ने बताया कि 57 लोग (जिसमें 27 प्रशिक्षक और 9 दर्शक शामिल हैं) घायल हुए। विशेष देखभाल के लिए 11 लोगों को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल भेजा गया।
जल्लीकट्टू का ग्रांड फिनाले 17 जनवरी को अलंकरणल्लुर में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करेंगे।


