पाकिस्तान के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर आतंकवादियों ने बोला धावा, 7 पुलिसकर्मियों की मौत

लोगों में भारी दहशत है

पाकिस्तान के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर आतंकवादियों ने बोला धावा, 7 पुलिसकर्मियों की मौत

Photo: ISPR

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में केपीके के डेरा इस्माइल खान में एक बड़े आतंकवादी हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए। यह हमला पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर हुआ, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। 

Dakshin Bharat at Google News
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी पुष्टि की है कि डेरा इस्माइल में हुए हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

दूसरी ओर, टीएलपी के विरोध मार्च को ध्यान में रखते हुए काला शाह काकू के पास जीटी रोड को बंद कर दिया गया है। इससे लाहौर और रावलपिंडी जीटी रोड का संपर्क टूट गया है। इस घटनाक्रम से लोगों में भारी दहशत है।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने 'खवारजी आतंकवादियों' के हमले को विफल करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कम से कम तीन आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही है।

बता दें कि डेरा इस्माइल खान में यह पुलिस प्रशिक्षण स्कूल एक महत्त्वपूर्ण संस्थान है, जिसकी कड़ी सुरक्षा रहती है। यहां आतंकवादियों के हमले से लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जो पुलिस अपने प्रशिक्षण संस्थान की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह जनता की सुरक्षा कैसे करेगी?

डेरा इस्माइल खान के पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तीन हमलावर मारे गए हैं। इस प्रशिक्षण स्कूल का उद्घाटन इसी साल जनवरी में किया गया था। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download