सऊदी अरब: मदीना में हुई बस दुर्घटना में कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका
बस में लगभग 40 भारतीय सवार थे
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सऊदी अरब के मदीना में सोमवार तड़के हुई भीषण बस दुर्घटना में कई भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका है। उनमें से अधिकांश तेलंगाना के रहने वाले थे। बस में लगभग 40 भारतीय सवार थे, जो देर रात लगभग 1.30 बजे एक तेल टैंकर से टकरा गई थी। जेद्दाह स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि उसने सहायता समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा, 'सऊदी अरब में मदीना के निकट कल देर रात उमराह तीर्थयात्रियों से जुड़ी एक दु:खद बस दुर्घटना के मद्देनज़र, जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।'उन्होंने कहा, 'हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास, सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय और अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वे संबंधित उमराह संचालकों के भी संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थलों पर मौजूद है।'
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'मैं सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दु:खद बस दुर्घटना से स्तब्ध और बहुत दु:खी हूं, जिसमें कई भारतीय तीर्थयात्रियों की जान चली गई।'
उन्होंने कहा, 'हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थनाएं।'
हेल्पलाइन का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (वॉट्सऐप)।


