आतंकी मॉड्यूल मामला: सीआईके ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महिला डॉक्टर के आवास पर छापा मारा

हरियाणा की एक महिला डॉक्टर किराएदार के रूप में रह रही थी

आतंकी मॉड्यूल मामला: सीआईके ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महिला डॉक्टर के आवास पर छापा मारा

Photo: PixaBay

श्रीनगर/दक्षिण भारत। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने रविवार को 'सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल' मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक डॉक्टर के आवास पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि सीआईके के अधिकारियों ने रात के समय अनंतनाग क्षेत्र के मलकनाग में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सीआईके कर्मियों को पता चला कि हरियाणा की एक महिला डॉक्टर मकान में किराएदार के रूप में रह रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीआईके ने घर से एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए ले गया।

अधिकारियों के अनुसार, ड्राई फ्रूट विक्रेता बिलाल अहमद वानी, जिसे उसके बेटे जसीर बिलाल के साथ पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल मामले के संबंध में पूछताछ के लिए पकड़ा था, ने काजीगुंड इलाके में खुद को आग लगाने की कोशिश की।

बिलाल अहमद को जलने के उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि उसका बेटा पूछताछ के लिए हिरासत में है। वानी, डॉ. मुजफ्फर राठेर का पड़ोसी है, जो 'मॉड्यूल' मामले में मुख्य आरोपी के रूप में उभरा है।

माना जा रहा है कि मुजफ्फर फिलहाल अफगानिस्तान में है, जबकि उसके छोटे भाई डॉ. अदील राठर को 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें​ कि कश्मीर के एक पुलिस स्टेशन में जब्त विस्फोटकों के ढेर में धमाका होने से कम से कम नौ लोग मारे गए और 27 घायल हो गए।

मृतकों में पुलिसकर्मी, सरकारी अधिकारी और फोरेंसिक कर्मचारी शामिल हैं, जो उस समय विस्फोटकों की जांच कर रहे थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान