भगदड़ मामला: सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग पर क्या बोले खरगे?
भगदड़ 4 जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई थी

Photo: @INCIndia X account
कलबुर्गी/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलूरु भगदड़ मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग को खारिज किया है। उन्होंने पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ के बाद इस्तीफा दिया था?
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।यह भगदड़ 4 जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए उमड़े थे। उस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हुए थे।
दिल्ली में सिद्दरामय्या और शिवकुमार द्वारा उनसे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए खरगे ने कहा, 'यह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शिष्टाचार मुलाकात थी। हमने दो-तीन मुद्दों पर चर्चा की है - भगदड़ की घटना, जाति जनगणना और प्रशासन से संबंधित अन्य मामले। हमने पार्टी के अंदरूनी मामलों के लिए कुछ जानकारी इकट्ठी की है। हमने उन्हें बताया है कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी और हमें पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।'
भगदड़ मामले को लेकर भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'क्या कुंभ मेले (भगदड़) के बाद इस्तीफा दिया गया था? मैं बोलना नहीं चाहता ... तब .. लोग गए, कोई गिनती नहीं है। तब मुझे डांटा गया था। केवल तब नहीं, कोविड के दौरान भी यही हुआ।'
उन्होंने कहा, 'क्या उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) इस्तीफा दे दिया? अगर कुछ जानबूझकर और उद्देश्यपूर्ण तरीके से हुआ था तो स्वाभाविक रूप से ... लेकिन दुर्घटनावश यह घटना हुई, यह गलत है। हमारे लोगों ने इसके लिए माफी मांगी है ... हमें भी दुख है। यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। नौजवानों की मौत हुई है। उनके माता-पिता का दर्द सुनना दुखद है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
