पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकवादी हमले पर आज शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे तथा सामूहिक संकल्प लेंगे।
कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि 22 अप्रैल की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की टारगेट किलिंग के मद्देनज़र एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी।उन्होंने कहा कि मामले की अत्यधिक गंभीरता और देश के जनभावनाओं को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि आज शाम 6 बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें और एक साझा संकल्प का निर्माण करें।
केंद्र सरकार पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देगी तथा बैठक में उनके विचार सुनेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे। राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की है। पहलगाम हमले में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों को मार डाला था, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक को संबोधित कर सकते हैं।
सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला बुधवार को लिया गया, जिसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह ने विभिन्न दलों से संपर्क किया।
About The Author
Related Posts
Latest News
