छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त की गई
कार्रवाइयों में सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीमें शामिल थीं
By News Desk
On

Photo: PixaBay
बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन स्थानों पर 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटला गांव के निकट जंगल से सात उग्रवादियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में अभियान चला रही थी।उन्होंने बताया कि छह अन्य नक्सलियों को जांगला थाना क्षेत्र के बेलचर गांव के किलों से गिरफ्तार किया गया, जबकि नौ नक्सलियों को नेलसनार थाना क्षेत्र के कंडाकरका गांव के जंगल से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों कार्रवाइयों में सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग संयुक्त टीमें शामिल थीं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, माओवादी पर्चे और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों की उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच है।
About The Author
Related Posts
Latest News

12 Jul 2025 12:58:59
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले के तहत 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए।...