रूसी मीडिया का दावा- जेलेंस्की ने ट्रंप से माफ़ी मांगी!
क्या बंद होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Photo: zelenskyy.official FB Page
मास्को/दक्षिण भारत। रूसी मीडिया ने दावा किया कि मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस कहासुनी मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी है।
आरटी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने यह टिप्पणी सोमवार को एक समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में की, जो इस सप्ताह सऊदी अरब में होने वाली अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठक से पहले थी। विटकॉफ ने कहा कि वाशिंगटन को 'पर्याप्त प्रगति' की उम्मीद है और वह कीव के साथ एक महत्त्वपूर्ण सामग्री समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है।विटकॉफ ने कहा, 'ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा। उन्होंने ओवल ऑफ़िस में हुई पूरी घटना के लिए माफ़ी मांगी है। मुझे लगता है कि यह एक महत्त्वपूर्ण कदम था और हमारी टीमों और यूक्रेनियन एवं यूरोपीय लोगों के बीच बहुत चर्चा हुई है, जो इस चर्चा के लिए भी प्रासंगिक हैं।'
आरटी की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले सप्ताह ज़ेलेंस्की से एक 'महत्त्वपूर्ण' पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि कीव ने 'जितनी जल्दी हो सके बातचीत की मेज पर आने के लिए' तत्परता व्यक्त की है।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि पत्र में ओवल ऑफिस मामले के लिए माफी मांगी गई है।
पिछले महीने व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान ज़ेलेंस्की और ट्रंप तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ज़ेलेंस्की पर अनादर, पूर्व में अमेरिकी सहायता के प्रति कृतघ्नता, रूस के साथ शांति की कोशिश में अनिच्छा और 'तृतीय विश्व युद्ध की योजना बनाने' का आरोप लगाया।