मुकुल शरण माथुर ने दपरे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला
कार्यभार संभालने से पहले वे वाणिज्य रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य थे

Photo: South Western Railway
हुब्बली/दक्षिण भारत। मुकुल शरण माथुर ने शनिवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। वे 1988 बैच के भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और प्रबंधन विकास संस्थान, गुरुग्राम से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले वे वाणिज्य रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य थे।
उन्होंने अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने पीईडी/इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक/पश्चिम मध्य रेलवे, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक/वाल्टेयर, तथा कार्यकारी निदेशक/पीपीपी, रेलवे बोर्ड जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।उन्होंने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट सहित प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को संभाला है। हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट और बंदरगाह एवं माइन कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर भी काम किया है। साथ ही डिजिटल सॉल्यूशंस के जरिए यात्री अनुभव को बेहतर बनाने में भी योगदान दिया है।
उनके कार्यों के लिए उन्हें साल 2005 में रेल मंत्री एमआर अवॉर्ड, साल 2018 में रेल मंत्री द्वारा चेंज एजेंट अवॉर्ड और साल 2019 में लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।