दपरे ने इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक शानदार माल ढुलाई और राजस्व दर्ज किया

मैसूरु मंडल को रेलवे बोर्ड का नकद पुरस्कार मिला

दपरे ने इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक शानदार माल ढुलाई और राजस्व दर्ज किया

महाप्रबंधक संजीव किशोर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने इस वित्तीय वर्ष में अगस्त तक 19.27 मिलियन टन प्रारंभिक माल लदान दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में पंजीकृत लदान से 9.4 प्रतिशत ज्यादा है।

Dakshin Bharat at Google News
8.27 मिलियन टन लौह अयस्क, 3.45 मिलियन टन स्टील, 0.87 मिलियन टन खनिज तेल, 0.49 मिलियन टन उर्वरक, 270 ऑटोमोबाइल रेक की लोडिंग से जोन ने 1909.77 करोड़ रुपए का माल ढुलाई राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित राजस्व से 13.9 प्रतिशत ज्यादा है। 

इसी तरह मैसूरु मंडल ने अप्रैल से जुलाई 2023 के दौरान 3.12 मिलियन टन मूल माल लोड किया है, जो 2.58 मिलियन टन है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा है।

रेल मंत्रालय ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल की इस उपलब्धि की सराहना की और डेढ़ लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।

महाप्रबंधक संजीव किशोर ने प्रारंभिक माल ढुलाई में मैसूरु मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन और नकद पुरस्कार की उपलब्धि की सराहना की है। उन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे में आगे भी उच्च लोडिंग दर्ज करने का भरोसा जताया है।

यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने दी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download