पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
उसकी पहचान की जा रही है
By News Desk
On

Photo: @BSF_Punjab X account
अमृतसर/जम्मू/दक्षिण भारत। पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकी ताशपतन इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद घुसपैठिया इस तरफ आने के बाद नहीं रुका।अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को बाद में मार गिराया गया। उसकी पहचान की जा रही है।
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है, जिसमें पंजाब में 553 किलोमीटर लंबा क्षेत्र भी शामिल है।
About The Author
Related Posts
Latest News

15 Jul 2025 09:54:47
संतश्री रुपेशमुनि जी ने भजन प्रस्तुत किया