केजरीवाल ने की घोषणा- 'दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार'

केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में बड़ी घोषणा की

केजरीवाल ने की घोषणा- 'दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार'

Photo: AAPKerala FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में बड़ी घोषणा की। उन्होंने सफाई क​र्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार, इन्हें आसान किश्तों पर खरीदा जा सकेगा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत सफ़ाई कर्मचारियों से होगी। इसके लिए केंद्र सरकार को सब्सिडी पर जमीन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने इस योजना के बारे में कहा कि इसकी शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफ़ाई कर्मचारियों से की जाए।

केजरीवाल ने कहा कि इसके तहत जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी। नौकरी के दौरान ही सफ़ाई कर्मचारी किस्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वे इनमें शिफ्ट हो सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनावी कैंपेन नहीं देखा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री पर क़ातिलाना हमला किया जाए। भाजपा इसी तरह चुनाव लड़ती है और मैं अपने काम पर चुनाव लड़ता हूं।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में कांग्रेस का ही सहारा है। मेरा सपना है कि हमारे सफ़ाई कर्मचारी भाई-बहनों के पास अपना ख़ुद का मकान हो और वे सम्मान के साथ अपनी ज़िंदगी जीएं। 

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद हम सफ़ाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान बनवाएंगे। एक बार शुरू हो जाने के बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू करेंगे। दिल्ली की ज़मीन केंद्र सरकार के अधीन है। मेरा अनुरोध है कि केंद्र सरकार ज़मीन उपलब्ध कराए, मकान हम बनवा देंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download