वायुसेना स्टेशन के इक्विपमेंट डिपो ने स्वच्छता अभियान चलाया

स्वच्छता के महत्त्व और सफाई के उचित तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी गई

वायुसेना स्टेशन के इक्विपमेंट डिपो ने स्वच्छता अभियान चलाया

इस पहल ने क्षेत्र की स्वच्छता में योगदान देने का उदाहरण पेश किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत वायुसेना स्टेशन के इक्विपमेंट डिपो ने अपने गोद लिए गए गांव केम्पापुरा में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

Dakshin Bharat at Google News
अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सार्वजनिक कार्यशाला के साथ हुई, जहां लोगों को स्वच्छता के महत्त्व और सफाई के उचित तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए डिपो ने छात्रों के लिए पोस्टर-मेकिंग और ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई।

दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के अवसर पर एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर मनोज कुमार के नेतृत्व में डिपो के कार्मिकों ने बेलंदूर झील पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। उनके अथक प्रयासों से झील का कायाकल्प हो गया।

अभियान का समापन एओसी द्वारा सभी डिपो कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाए जाने के साथ हुआ। 

इक्विपमेंट डिपो की इस पहल ने क्षेत्र की स्वच्छता में योगदान देने के साथ सामुदायिक सहभागिता का उदाहरण पेश किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download