जम्मू-कश्मीर: बारामूला में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर
पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया
By News Desk
On
Photo: BSF Jammu FB Page
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने जोरदार कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुरक्षा बलों ने यहां शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था।इसी दौरान आतंकवादियों ने जवानों की ओर गोलीबारी की थी। मुठभेड़ के आगाज के बाद जवानों ने आतंकवादियों पर जबर्दस्त धावा बोला। उन्होंने इलाके की अच्छी तरह घेराबंदी कर आतंकवादियों के मंसूबों को विफल कर दिया।
जब सुबह हुई तो पता चला कि कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों की शिनाख्त का पता नहीं चल सका था। सुरक्षा बल जानकारी लेने में जुटे हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की
07 Oct 2024 12:48:09
Photo: @MEAIndia X account