दिल्ली: कोचिंग सेंटर हादसे को स्वाति मालीवाल ने 'हत्या' करार दिया

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार सभी बड़े सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए

दिल्ली: कोचिंग सेंटर हादसे को स्वाति मालीवाल ने 'हत्या' करार दिया

Photo: swatijaihind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर टिप्पणी करते हुए 'आप सांसद स्वाति मालीवाल ने इसे 'हत्या' करार दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छात्र बहुत दुखी और गुस्से में हैं। बारह घंटे से ज्यादा हो गए हैं, अभी तक न तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया है, न ही एमसीडी का मेयर, न ही कोई अधिकारी।

सांसद मालीवाल ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि ये मौतें आपदा नहीं हैं। यह हत्या है। इन सभी बड़े सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अभी तक पता नहीं चला है कि 3 की मौत हुई या इससे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। बता दें कि अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

सांसद मालीवाल ने कहा कि जितने भी छात्रों की मौत हुई है, उनक परिजन को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। मंत्री, मेयर को तुरंत यहां आकर उनसे माफी मांगनी चाहिए। दिल्ली ऐसे नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी। छात्रों की सभी मांगों को संसद में रखूंगी। छात्रों का कहना है कि 12 दिन पहले उन्होंने पार्षद को बताया था कि यहां की नाली व्यवस्था खराब है, इसलिए पार्षद और उनके ऊपर के सभी लोगों को जवाब देना चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download