एमयूडीए मामला: सिद्दरामैया बोले- 'पिछड़े वर्ग से हूं ... मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश'

मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मैसूरु में 'मेगा' विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे

एमयूडीए मामला: सिद्दरामैया बोले- 'पिछड़े वर्ग से हूं ... मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश'

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा भूमि खोने वालों को कथित धोखाधड़ी से भूखंड आवंटित करने के मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें उनकी पत्नी पार्वती को दिए गए भूखंड भी शामिल हैं।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ यह साजिश इसलिए रची जा रही है, क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से आते हैं और दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसी साजिशों से नहीं डरेंगे।

मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र द्वारा 12 जुलाई को मैसूरु में 'मेगा' विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

सिद्दरामैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'क्या हमने इसकी (एमयूडीए घोटाले की) जांच नहीं करवाई है? भाजपा राजनीति के लिए काम कर रही है, अगर वे राजनीति करेंगे तो हमें भी राजनीति करनी पड़ेगी।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्हें किसी के भी नेतृत्व में ऐसा करने दें, उन्हें जेपी नड्डा के नेतृत्व में ऐसा करने दें। अगर वे ऐसा करेंगे तो हम भी राजनीतिक रूप से ऐसा करेंगे। क्या केवल वे राजनीति कर सकते हैं? हम भी जानते हैं कि इसका राजनीतिक रूप से कैसे मुकाबला किया जाए।'

अपनी पत्नी को आवंटित स्थलों को लेकर भाजपा द्वारा उन पर निशाना साधने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्हें बताना होगा कि कहां अवैध है? हम कह रहे हैं कि चीजें वैध हैं। उन्हें यह दिखाने दीजिए कि यह अवैध है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download