तमिलनाडु: प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या से बसपा कार्यकर्ताओं में रोष, मायावती जाएंगी चेन्नई

मायावती ने तमिलनाडु सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है

तमिलनाडु: प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या से बसपा कार्यकर्ताओं में रोष, मायावती जाएंगी चेन्नई

Photo: @BspArmstrong X account

लखनऊ/दक्षिण भारत। तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद पार्टी समर्थकों में गहरा रोष है। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग तमिलनाडु में बसपा के सबसे चर्चित चेहरा थे। शुक्रवार शाम को उनके चेन्नई स्थित आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई की जाए।

Dakshin Bharat at Google News
मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि तमिलनाडु में बसपा के कर्मठ एवं समर्पित नेता और राज्य पार्टी इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की कल (शुक्रवार) शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर है। 

उन्होंने कहा कि सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

मायावती ने कहा कि इस अति-दुःखद व चिंताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल (रविवार) सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है। 

मायावती ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

बता दें कि 47 वर्षीय आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर में अपने घर के पास समर्थकों से बातचीत कर रहे थे। अचानक छह बाइक सवार लोगों ने उन पर चाकू और दरांती से हमला कर दिया था। बताया गया कि हमलावरों में से चार लोगों ने फ़ूड डिलीवरी एजेंट की पोशाक पहनी हुई थी।

घटना के बाद आर्मस्ट्रांग को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आर्मस्ट्रांग चेन्नई निगम पार्षद रह चुके हैं। वे बसपा को तमिलनाडु में मजबूत करने की कोशिशें कर रहे थे। उक्त घटना के बाद पार्टी समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की घटना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को रातोंरात गिरफ्तार कर लिया।'

उन्होंने कहा, 'आर्मस्ट्रांग के परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को शीघ्र मामला दर्ज करने और अपराधियों पर उचित तरीके से मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं