प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार में चोपड़ा कांड के पीड़ितों से मुलाकात की

वीडियो में बांस की छड़ी से दंपति की पिटाई करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ​​'जेसीबी' के रूप में हुई

प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार में चोपड़ा कांड के पीड़ितों से मुलाकात की

Photo: Raj Bhavan West Bengal

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में कोड़े मारने की घटना के पीड़ितों से मिलने जाना था, लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने कूचबिहार में पीड़ितों से मुलाकात की।

Dakshin Bharat at Google News
बोस सुबह नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे और सीधे कूचबिहार चले गए, जहां पीड़ित उनका इंतजार कर रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल राज्यपाल कूचबिहार सर्किट हाउस में पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे जानकारी जुटा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि बोस बाद में निर्णय लेंगे कि चोपड़ा की योजनाबद्ध यात्रा को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

अधिकारी ने कहा, 'चूंकि पीड़ितों ने कूचबिहार में उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की है और वे यहां आ भी चुके हैं, इसलिए राज्यपाल यहां उनसे मिल रहे हैं। उनका चोपड़ा से मिलना या न मिलना उनके आकलन पर निर्भर करेगा।'

बोस ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जोड़े की पिटाई के मामले में रिपोर्ट मांगी थी।

शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया था। इस घटना से व्यापक आक्रोश फैल गया। 

वीडियो में बांस की छड़ी से दंपति की पिटाई करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ​​'जेसीबी' के रूप में हुई है, जो स्थानीय तृणकां नेता बताया जा रहा है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?