मुस्लिम समाज बसपा को ठीक से नहीं समझ पा रहा, भविष्य में सोच-समझ कर ही देंगे मौका: मायावती

पार्टी चुनाव परिणाम को गंभीरता से लेकर इसका हर स्तर पर गहराई से सही विश्लेषण करेगी

मुस्लिम समाज बसपा को ठीक से नहीं समझ पा रहा, भविष्य में सोच-समझ कर ही देंगे मौका: मायावती

Photo: @Mayawati X account

लखनऊ/दक्षिण भारत। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी एक बयान में कहा कि हमारी पार्टी चुनाव आयोग से शुरू से ही यह मांग करती रही है कि चुनाव बहुत लंबा नहीं खिंचना चाहिए, बल्कि तीन या चार चरणों में ही कराया जाना चाहिए था। ऐसा न होने पर लोकसभा का यह चुनाव लगभग पूरे समय खासकर जोरदार गर्मी की तपिश से जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने के कारण काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। 

Dakshin Bharat at Google News
मायावती ने कहा कि गरीब तबकों और अन्य मेहनतकश लोगों के चुनावी उत्साह में भी काफी कुछ फर्क पड़ने के कारण उम्मीद के विपरीत वोट प्रतिशत काफी प्रभावित हुआ है। आगे चुनाव कराते समय चुनाव आयोग द्वारा लोगों की इन खास परेशानियों को ज़रूर ध्यान में रखा जाए।

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव का जो भी, जैसा भी नतीजा आया है, वह लोगों के सामने है। अब देश के लोकतंत्र, संविधान व देशहित आदि के बारे में सोचना और फैसला करना है कि यह जो चुनाव परिणाम आया है, उसका आगे सबके जीवन पर क्या फर्क पड़ने वाला है?

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव परिणाम को गंभीरता से लेकर इसका हर स्तर पर गहराई से सही विश्लेषण करेगी और जो भी ज़रूरी होगा, उसको लेकर ठोस कदम भी उठाएगी। हमारी प्रतिक्रिया भी विशुद्ध रूप से देश के लोकतंत्र और संविधान की पवित्रता व मजबूती को समर्पित होगी।

मायावती ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के बताए रास्तों पर चलकर पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ मेहनत से कार्य करना ही अपना मिशनरी धर्म है। हमारी इसी सोच व शक्ति ने सदियों से शोषित व उपेक्षितों को आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने के लिए संघर्ष करते रहना सिखाया है।

मायावती ने कहा कि बसपा का खास अंग मुस्लिम समाज, जो पिछले कई चुनावों में और इस बार भी लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद पार्टी को ठीक से नहीं समझ पा रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच-समझ कर ही चुनाव में मौका दिया जाएगा, ताकि पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश