कर्नाटक में इन सीटों के आ गए रुझान, कहां कौन चल रहा आगे?
राज्य के 29 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई
By News Desk
On
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में 28 लोकसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है और भाजपा 11 सीटों पर, कांग्रेस चार और जद (एस) दो सीटों पर आगे चल रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जद (एस) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (भाजपा) क्रमश: मांड्या और धारवाड़ लोकसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।राज्य के 29 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।
दक्षिण भारत में भाजपा के लिए कर्नाटक सबसे महत्त्वपूर्ण राज्य है, क्योंकि अतीत में भाजपा यहीं सत्ता में रही है।
साल 2019 के आम चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की कुल 28 सीटों में से मात्र एक सीट जीती थी।
भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 25 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की थी, जबकि उसके समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार की भी जीत हुई थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
पंचमसाली मामला: लाठीचार्ज पर बोले सिद्दरामय्या- जनता की असुविधा पर आंखें नहीं मूंद सकते
13 Dec 2024 15:14:34
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page